
भोपाल। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो चुका है। यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाएगा। वहीं आज के दिन जिन घरों में बच्चों ने जन्म लिया है, उन्हें परिवार के लोग भगवान राम का वरदान मान रहे हैं। जबकि राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में तीन बेटियों ने जन्म लिया तो अस्पताल प्रबंधन ने अभिभावकों को रामनाम लिखे वस्त्र भेंट किए और मिठाई भी बांटी। साथ ही तीनों का नाम “सिया” रखा गया।
लक्ष्मी स्वरूप बिटियाओं ने लिया जन्म
दरअसल, अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। रामलला के मनमोहक स्वरूप के दर्शन से पूरा देश मंत्र मुग्ध है। वहीं उल्लास उमंग और भक्ति के बीच आज भोपाल में सिया का जन्म भी हो गया है। दरअसल, आज इस खास दिन पर जन्में बच्चें भी खास है। भोपाल के जेपी अस्पताल में तीन लक्ष्मी स्वरूप बिटियाओं का जन्म हुआ। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों का ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि भगवान के आशीर्वाद स्वरूप राम नाम के लिए वस्त्रों को उन्हें भेंट किया गया।
भोपाल – #रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भोपाल के #जेपी_अस्पताल में तीन #बेटियों ने लिया #जन्म, अस्पताल प्रबंधन ने अभिभावकों को भेंट किए रामनाम लिखे #वस्त्र, मिठाई भी बांटी, तीनों का नाम रखा गया "#सिया", देखें VIDEO || #Bhopal #JPHospital #ThreeDaughters #born #Siya… pic.twitter.com/DWFfqsFMbd
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 22, 2024
पूरे देश उमंग से सराबोर : डॉ. श्रीवास्तव
जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज पूरे देश उमंग से सराबोर है। श्री रामलला विराजे हैं, आज जन्म लेने वाले बच्चों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के साथ ही उन्हें भगवान श्री राम के आशीर्वाद स्वरूप रामनाम लिखे भगवा वस्त्रों का पहनाया है और उन्हे मिठाई बांटी है।
उत्साहित दिखें अभिभावक
वहीं बच्चों के अभिभावक भी इस पवित्र दिन बच्चों के जन्म से काफी उत्साहित नजर आएं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हमारे घर में लक्ष्मी स्वरूप सिया पधारी है। सबके चेहरे खिले हुए हैं। क्या कहा आज जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आप भी सुनिए।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड-साउथ के सेलिब्रिटी पहुंचे, सिंगर्स ने भजन गाकर बांधा समां