कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Virus : तेजी से पैर पसार रहा कोरोना… 24 घंटे में 3095 नए केस दर्ज, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3095 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 15208 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को 3016 मामले सामने आए थे। एक दिन में कोरोना के मामले 79 बढ़ गए हैं। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 3095

एक्टिव केस : 15,208

कुल मामले : 4,47,15,786

कुल रिकवरी : 4,41,69,711

कुल मृत्यु : 5,30,867

कुल वैक्सीनेशन : 220.65 करोड़

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.03 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.78 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61% दर्ज की गई है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भारद्वाज ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।

भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।

स्वास्थ्य की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button