भोपालमध्य प्रदेश

गुर्जर और मीणा परिवार के दो पक्ष आमने-सामने, जानलेवा हमला

सड़क से निकलने को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ झगड़ा

पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र गांव मूडरा चट्टान में गुर्जर और मीणा परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों ही परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर फरसे, कुल्हाड़ी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। रविवार दोपहर हुए इस खूनी संघर्ष में करीब दस लोगों को चोटे आई हैं। सभी को भोपाल के अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

एएसआई मुकेश मीणा ने बताया कि गांव मूडरा चट्टान बैरसिया निवासी रामबाबू मीणा (31) अपने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान मुंशीलाल गुर्जर ने अपने घर के सामने उनका ट्रैक्टर रोक लिया। ट्रैक्टर पर रामबाबू और उनका भाई संतोष था। मुंशीलाल गुर्जर और उसके परिवार के लोगों ने उनसे कहा कि कई बार मना किया है कि यहां से नहीं निकलना बावजूद इसके तू यहां से निकल रहा है।

रामबाबू का कहना था कि यह शासकीय सड़क है और वह जितने बार चाहेगा निकलेगा। इस बात को लेकर मुंशीलाल के परिवार और रामबाबू समेत संतोष के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मुंशीलाल गुर्जर और उसके परिवार के लोगों ने रामबाबू मीणा और संतोष के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर संतोष घर की तरफ भागा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद संतोष मीणा के साथ परिवार के लोगों मौके पर पहुंचे।

दोनों परिवार के लोग हुए आमने-सामने

दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग हुए आमने-सामने  हो गए। इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमले हुए। हमले में नवल सिंह जितेंद्र, संतोष, अरुण, रूप सिंह समेत अन्य लोगों को चोट आई है। नवल सिंह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह रविवार से ही बेहोश है उसका इलाज भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने रामबाबू की शिकायत पर मुशीलाल गुर्जर, रूप सिंह, सौदान सिंह , लखपत, हल्केश, काशीराम, भूरा, राजू, गुड्डु, जोधा, राम समेत अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने दर्ज किया काउंटर प्रकरण

पुलिस ने सौदान सिंह गुर्जर की शिकायत पर मीणा परिवार के दर्जनभर लोगों पर मामला दर्ज किया है। चट्टान निवासी 45 साल के सौदान सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया वह गांव के दिनेश बंजारा खेत से थ्रेसर मशीन लेकर लौट रहा था। मशीन और ट्रैक्टर संतोष मीणा के खेत के पास निकला तो संतोष से दिनेश सिंह गुर्जर से गालीगलौज शुरू कर दी। दिनेश बंजारा ने कहा कि वह सौदान सिंह के खेत पर मशीन लेकर जा रहा है जो बात करनी है सौदान सिंह से करो। इसके बाद संतोष मीणा, सौदान सिंह से गालीगलौज करते हुए कहने लगा कि तूने मेरे खेत से ट्रैक्टर और मशीन कैसे निकाली तेरे ट्रैक्टर और मशीन में आ लगा दूगा। सौदान सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी वहां प्रेम नारायण मीणा, रामबाबू मीणा, राकेश मीणा, मोहन मीणा, दानी मीणा, समेत दर्जनभर लोग एक कार और चार बाइक से आए और हमला कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button