ताजा खबरव्यापार जगत

कंपनी ने OpenAI को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को निकाला, बोर्ड बोला- अब उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं; मीरा मुराती को दी गई CEO की जिम्मेदारी

सैन फ्रांसिस्को। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति फिलहाल अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। मीरा ने 2018 में टेस्ला कंपनी छोड़ने के बाद ओपनएआई (चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी) को ज्वाइन किया था। OpenAI ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी को अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं

OpenAI ने ब्लॉग में लिखा, ‘ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है। बोर्ड सदस्यों ने रिव्यू में यह निष्कर्ष निकाला कि, सैम उनके साथ अपने कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को कई चीजों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बोर्ड को अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।’ कंपनी अब परमानेंट CEO की सर्च भी जारी रखेगी।

OpenAI में बिताया समय पसंद आया

OpenAI के CEO का पद छोड़ने के बाद सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि, ‘मुझे OpenAI में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना भी पसंद आया। अब आगे क्या करूंगा इसके बारे में बहुत कुछ कहना है।’

 

2015 में हुई थी OpenAI की स्थापना

इसके अलावा, OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ देंगे। सैन फ्रांसिस्को बेस्ड OpenAI एक प्राइवेट रिसर्च लैब है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलप करती है। इसकी स्थापना 2015 में ऑल्टमैन, एलन मस्क (जो अब OpenAI के बोर्ड में नहीं हैं) और अन्य लोगों ने एक नॉन-प्रॉफिट आर्गनाइजेशन के रूप में की थी। ओपनएआई ने पिछले साल नवंबर में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को जारी किया था। यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बन चुका है।

OpenAI के को-फाउंडर्स

ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी ने 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी है OpenAI के 7 को-फाउंडर्स हैं-

  • सैम ऑल्टमैन: आंत्रप्रेन्योर हैं। वे स्टार्ट-अप्स की फंडिंग करने वाले ग्रुप वाई-कॉम्बिनेटर के प्रेसिडेंट थे। जिसके बाद OpenAI के CEO बने।
  • इल्या सेत्सकेवर: OpenAI के चीफ साइंटिस्ट हैं।
  • ग्रेग ब्रॉकमैन: OpenAI के प्रेसिडेंट हैं।
  • वॉजियेक जोरेम्बा: OpenAI में कोडेक्स और लैंग्वैच रिसर्च टीम्स के हेड हैं।
  • एलन मस्क: OpenAI में निवेश किया है।
  • जॉन शुल्मैन: AI रिसर्च साइंटिस्ट हैं।
  • आन्द्रेज कारपेथी: रिसर्च साइंटिस्ट हैं।

ये भी पढ़ें- Google के AI Bard ने दिया गलत जवाब, कंपनी को 100 बिलियन डॉलर के शेयर्स का नुकसान; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button