इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में देर रात सड़क पर बर्थडे मना रहे थे कॉलेज के स्टूडेंट, रहवासियों ने रोका तो की मारपीट, छात्रों का भविष्य खराब न हो इसलिए नहीं कराई FIR, देखें VIDEO

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में आने वाले प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज SGSITS के छात्र 2 दिन पहले कॉलेज परिसर के बाहर बर्थडे मना रहे थे। रात अधिक हो जाने के कारण रहवासियों से उनका विवाद हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें छात्र रहवासियों को बुरी तरह से मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बच्चों का भविष्य खराब न हो जाए, इस कारण से सिर्फ समझा और इसके बाद छात्रों को छोड़ देने की बात लिखित में रहवासियों द्वारा दी गई। लेकिन, छात्रों की गुंडागर्दी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है।

रहवासियों ने शोर शराबा करने से रोका

थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 2 दिन पहले वल्लभनगर के नजदीक इंजीनियर कॉलेज SGSITS के कुछ छात्र देर रात अपना जन्मदिन मना रहे थे। अधिक शोरगुल हो जाने के कारण छात्रों से फरियादी राज कोटिया द्वारा घटना को लेकर विरोध किया गया। रात अधिक हो जाने के कारण सड़क पर जन्मदिन मनाने से मना किया गया। इस पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने राज कोटिया से विवाद किया और उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ हाथापाई भी की।

रहवासियों ने FIR करने से किया मना

कॉलेज में पढ़ने वाले देवराज विकास सिंह आशीष को उनके अन्य साथियों द्वारा रहवासियों से अभद्रता और मारपीट भी की, लेकिन शिकायत के बाद फरियादी द्वारा पुलिस को यह लिखित आवेदन दिया गया कि यदि एफआईआर दर्ज की गई तो बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। इसलिए उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया जाए। जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी छात्रों को बुलाकर समझा और इसके बाद छोड़ दिया गया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-इंदौर : गिफ्ट खरीदने आया युवक, अंगूठियों से भरा बॉक्स लेकर हुआ फरार, CCTV में कैद हुई घटना; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button