राष्ट्रीय

गुजरात ATS ने पाकिस्तानी बोट से 350 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, 6 गिरफ्तार

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और गुजरात ATS को संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार सुबह जॉइंट ऑपरेशन चलाकर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से एक पाकिस्तानी बोट पकड़ी है। अल साकार नाम के इस बोट से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं, बोट सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पाक तस्कर मोहम्मद कादर ने भेजी थी खेप

गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर मोहम्मद कादर ने मादक पदार्थ की यह खेप भारत भेजी थी। इसकी आपूर्ति बीच समुद्र में होने वाली थी। खुफिया सूचना मिलने पर गुजरात एटीएस ने यह साझा कार्रवाई की। डीजीपी ने कहा कि तटरक्षक बल और हमारी टीम जाखू बंदरगाह पहुंच गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में लगी भीषण आग; 11 लोग जिंदा जले, PM-CM ने जताया दुख

एक साल में छठा ऑपरेशन

गौरतलब है कि भारतीय तटरक्षक बल का एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशान है। वहीं, बीते एक महीने में दूसरी बार सफलता हासिल हुई है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपए की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case : दिल्ली शराब घोटाले में ED का एक्शन, पंजाब-हैदराबाद समेत 35 जगहों पर छापेमारी

केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त

केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह ड्रग्स एक ईरानी जहाज से मिली, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा श्रीलंका भी भेजा जाना था। इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है।

केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त,अफगानिस्तान से ईरानी जहाज पर भारत लाई गई।

NCB के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल (DDG) संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये सभी ईरान के हैं। NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button