क्रिकेटखेलताजा खबर

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट पर 123 रन, कुल 296 रनों की बढ़त

डब्ल्यूटीसी फाइनल : तीसरे दिन टीम इंडिया 296 रन पर हुई ऑलआउट

लंदन। अजिंक्य रहाणे (89) और शारदुल ठाकुर (51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। पहली पारी में 469 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 296 रन पर समेट कर 173 रन की बढ़त कायम करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है।

भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। दिन का खेल खत्म होते समय मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरून ग्रीन सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले रहाणे ने अपनी 129 गेंद की शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया तो वहीं, शारदुल 109 गेंद की पारी में छह चौके जड़े। ओवल मैदान पर शारदुल ने अपनी तीसरी पारी में तीसरा अर्धशतक लगाया। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज (41 रन पर एक विकेट) ने दूसरी पारी के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर (एक रन) को चलता करने के बाद दो बार लाबुशेन को छकाया।

लाबुशेन पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप

डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रेप बैंड, जो कि खुरदुरा होता है, उससे गेंद को रगड़ते दिख रहे हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या क्रेप बैंड से गेंद को रगड़ने की इजाजत है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बना लिए थे। शुक्रवार को केएस भरत भी आउट हो गए। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व बैटर बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी के 15वें ओवर के आसपास गेंद से छेड़छाड़ की शुरुआत की ताकि पुजारा और कोहली को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button