
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। आरोपी इंदौर के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए माल की बरामदगी की जा रही है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि इलाके में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए बीट प्रभारियों को सक्रिय रहने को कहा है। जहां पर फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि एक चोर इलाके के ही होटल में चोरी करने की नियत से घुसा है। जिसका नाम इकबाल निवासी आजाद नगर बताया जा रहा है। जब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि आरोपी हत्या के मामले में एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चोरी के सामान को बेचकर उससे नशा करता है और वह नशे का आदी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।
#इंदौर : #चोरी की वारदात करने वाले एक आरोपी को #पुलिस ने गिरफ्तार किया, संयोगितागंज थाना क्षेत्र का मामला।#MPPolice @MPPoliceDeptt #MPNews #Theft #Indore pic.twitter.com/qb4uFFC43E
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023