इंदौरमध्य प्रदेश

Pravasi Bhartiya Sammelan : दुल्हन की तरह सजी MP की आर्थिक राजधानी, दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग, चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 8 जनवरी से 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) की शुरुआत होने वाली है। विदेश मेहमानों के स्वागत के लिए अहिल्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हा पूरे शहर को रंग रोगन और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर आकर्षक सजावट की गई है। रात में दूधिया रोशनी से शहर नहा रहा है। यह सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है…

इंदौर की संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान

प्रवासी भारतीयों के लिए इंदौर शहर सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है। दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग की गई हैं। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।

शहर की सड़कों पर बनाई आकर्षक रंगोली

शहर की सड़कों पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।

दीवारों पर बनीं खूबसूरत पेंटिंग

शहर में दीवारों पर बनाई खूबसूरत पेंटिंग।

चौराहों पर हुई लाइटिंग

शहर के चौराहों पर लाइटिंग की गई।

70 देशों से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच रहे

इस सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर में 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेश मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं। बता दें कि 3 देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं 70 देशों से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में टॉप 20 इंडस्ट्रीज शिरकत करेंगी। इनमें अडानी, बिरला, टाटा, इंफोसिस, टीसीएस, पिरामिल कंपनी शामिल हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।

सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत

इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।

बैठक में होगी प्रदेश के मिलेट्स की ब्रांडिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button