क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह का दो लड़कों ने किया पीछा, कार में मारी टक्कर; शिकायत करने पर पुलिस बोली- भूल जाइए

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी की कार का दिल्ली में दो लोगों ने पीछा किया। इसके साथ ही उनकी कार को टक्कर भी मारी। नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शिकायत करने पर पुलिस ने बोला- उसे भूल जाइए

जानकारी के मुताबिक, सांची जब अपने काम से घर वापस लौट रहीं थीं तो दो लड़कों ने उनकी कार का ‘पीछा’ किया। इसका वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इन लोगों ने…मेरा पीछा किया और…शिकायत करने पर पुलिस ने फोन पर मुझसे कहा, “आप सुरक्षित घर पहुंच गई हैं…तो उसे भूल जाइए। साथ ही अगली बार गाड़ी का नंबर नोट करने की नसीहत भी दी।”

संबंधित खबरें...

Back to top button