
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है। 6 अक्टूबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।भारतीय टीम को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में यह भारतीय टीम की पहली जीत है।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।ऋचा घोष 0, जेमिमा रोड्रिग्ज 23, स्मृति मंधाना 7 और शेफाली वर्मा 32 रन बनाकर आउट हुईं। सादिया इकबाल और ओमाइमा सोहैल को 1-1 विकेट मिला।
पाक टीम ने 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजी के कहर का सामना करना पड़ा। पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने गुल फिरोजा (0) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 5वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने सिदरा अमीन (8) को अपना शिकार बनाया। अरुंधति रेड्डी ने ओमाइमा सोहैल (3) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 10वें ओवर में श्रेयंका पाटिल ने मुनीबा अली (17) को आउट किया। आलिया रियाज (4), कप्तान फातिमा सना (13) और तुबा हसन (शून्य) पर आउट हुई। निदा डार ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। सैयदा अरूब शाह (14) और नाशरा संधू (6) रन बनाकर नाबाद रही।
भारतीय गेंदबाजी कहर के आगे पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 105 का स्कोर बना सकी। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 19 रन देकर (3विकेट) और श्रेयंका पाटिल ने 12 रन देकर (2 विकेट) लिए। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।
पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनिबा अली, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, अमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, आलिया रियाज, नसरा संधू, अरूब शाह और सादिया इकबाल।