
शहडोल। शहडोल मेडिकल कॉलेज में रविवार रात अराजकतत्वों ने नशे में धुत होकर हंगामा किया। इन्होंने मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ और गाली-गलौज की। कुछ छात्रों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये मारपीट कर अमादा हो गए और छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने की कोश्यिश की। सिक्योरिटी गार्डों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बेरीकेड्स तोड़कर उन्हें भी कुचलने की कोशिश की।
गार्डों ने मेनगेट बंद कर दिया और गाड़ी रोकी। इसमें छह युवक और एक 12 वर्षीय बच्चा सवार था। बाकी युवक तो दीवार फांदकर भाग निकले, लेकिन 12 वर्षीय बच्चा भाग नहीं सका। गार्डों ने उस बच्चे को पकड़ लिया और वार्डेन व डीन को सूचना दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
प्रोफेसर और डॉक्टरों पर भी हमला
थोड़ी देर बाद भागे हुए युवक 50-60 हथियारबंद बदमाशों को लेकर पहुंचे। इन सभी के पास तलवार, बेसबॉल बैट, हॉकी एवं साइकिल की चैन थी। इन्होंने परिसर पहुंचते ही गार्डों पर हमला कर दिया। इसमें 16 छात्रों को गंभीर चोटे आई हैं। एक छात्र का सिर फट गया। कुछ छात्रों को फ्रैक्चर भी हुआ है। बदमाशों ने घटनास्थल पर पहुंचे प्रोफेसर और डॉक्टरों पर भी हमला किया।
Local goons hv attacked wid swords and sticks in Birsa Munda medical college shahdol mp and a medical student is greivously injured. Kindly look into the matter ASAP.Our college security is doing good job but they are less in no. please enhance the security with immediate effect pic.twitter.com/URTf7UHk6x
— Anmol Sharma (@_dranmolsharma) December 11, 2022