राष्ट्रीय

UP Elections : BJP का घोषणा पत्र जारी, नया चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च; आज शाम से थमेगा प्रचार अभियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लिए बीजेपी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। बता दें कि घोषणा पत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘करके दिखाया है’ नाम से नया चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च किया।

‘25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र’

बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद सीएम योगी बोले कि ये 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था। उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया। जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे।

‘धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है’

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था, व्यापारी पलायन करता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। लेकिन उत्तर प्रदेश में आजकल कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। यहां सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है।

आज शाम से थमेगा प्रचार अभियान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम से प्रचार अभियान थम जाएगा। बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के 11 जिले शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा।

UP में 7 चरणों में मतदान

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button