इंदौरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर : खदान में डूबे 3 युवक, एक की मौत… 2 को बचाया; बैलों को नहलाने गए थे

मप्र के बुरहानपुर जिले में पोला पर्व के चलते बैलों नहलाने गए 3 युवक खदान में डूब गए। डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जबिक, दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ये हादसा शुक्रवार को डोंगरगांव गांव में बंद पड़ी गिट्टी खदान पर हुआ।

बैलों को नहलाने ले गए थे 3 युवक

जानकारी के मुताबिक, डोंगरगांव फाटे के पास बड़ी गिट्टी खदान है। लंबे समय से यह खदान बंद है। बारिश के चलते यहां भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को जिले में पोला पर्व मनाया जा रहा है। सुबह युवक अपने बैलों को सजाने से पहले नहलाने के लिए यहां लेकर पहुंचे थे।

एक के बाद एक डूबने लगे युवक

बैलों को नहलाने के दौरान महेश पिता बलिराम डूबने लगा, जिसे संतोष नीमचंद पवार बचाने गया। लेकिन वह भी डूबने लगा। इस दौरान तीसरे युवक पवन दयाराम ने उन दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लग गया। तभी खदान के पास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर में चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत; सेना में भर्ती की कर रहा था तैयारी

गोताखोरों ने निकाला बाहर

सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर मौके पर पहुंच गए। वह गोताखोरों के साथ खुद भी पानी में उतरे और तीनों युवकों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन महेश बलिराम की जब तक मौत हो गई। युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में सड़क हादसा : मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिला समेत 2 की मौत; 2 दर्जन से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button