कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीय

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 1573 नए केस मिले; 4 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 10,981 हो गई है। अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,07,525 हो गई है। देश में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,65,703 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

आज की अन्य खबरें….

लखनऊ-हरदोई मार्ग पर ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-हरदोई मार्ग पर ऑटो रिक्शा और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि कई शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि नया गांव के पास यह हादसा हुआ है। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों और घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी; 60 घायल

केरल। तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मंगलवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 60 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे निलक्कल के पास एलावंकल में जब बस खाई में गिरी, तब उसमें 9 बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे। सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्रियों में से 62 घायल हो गए, जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पथनमथिट्टा और एरुमेली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button