
नई दिल्ली। एशिया कप के लिए BCCI ने सोमवार (21 अगस्त) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम में चार खिलाड़ियों की हुई वापसी
पिछला वनडे 15 जनवरी 2023 को श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। श्रेयस के कमर में चोट लगी थी। राहुल ने पिछला वनडे 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आईपीएल के दौरान राहुल जांघ को चोटिल कर बैठे थे।
जसप्रीत बुमराह ने पिछला वनडे 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछला वनडे 20 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
देखें भारत की टीम
एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन
कब होगा भारत-पाक का मुकाबला
- एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है।
- टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
- 2 सितंबर : भारतीय टीम पहला मैच श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
- 4 सितंबर : भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी।
- एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं।
- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है
- ।एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।
- एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है।