
एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने सामने हुई थी। ये मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया था। आईसीसी द्वारा भारत और पाकिस्तान की टीम पर 40 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है, ये स्लो ओवर रेट की वजह से हुआ है। दोनों ही टीमों ने अपनी फील्डिंग के वक्त ओवर पूरे करने में तय वक्त से ज्यादा समय लिया।
ICC ने बयान में क्या कहा ?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पर एशिया कप 2022 के ग्रुप ए मैच में ‘स्लो ओवर रेट’ को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों द्वारा रविवार के मैच के दौरान अपने-अपने निर्धारित समय से दो ओवर कम होने के बाद कार्रवाई की, क्योंकि निर्धारित समय को ध्यान में रखा गया था।
ICC ने कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट के मामले से संबंधित है। इस संबंध में खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना प्रति ओवर के लिए लगाया जाता है, जो उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।
दोनों कप्तानों को इसके लिए दोषी ठहराया गया और दोनों कप्तानों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए।
क्या है ICC का नया नियम ?
आईसीसी ने नए नियम के मुताबिक, गेंदबाजी करने वाली टीम को किसी भी कीमत पर तय समय के अंदर अपने कोटे के ओवर पूरे करने होंगे। अगर टीम ओवर रेट में निर्धारित समय से पीछे रहती है, तो बाकी बचे ओवर में उसका एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर नहीं खड़ा हो पाएगा। उसे सर्कल के अंदर रहना होगा। फिलहाल, पावरप्ले (पहले 6 ओवर) के बाद 30 गज के सर्कल के बाहर 5 फील्डर रहते हैं। लेकिन, नए नियमों के बाद केवल 4 फील्डर ही घेरे के बाहर रह पाएंगे। ये नियम इसी साल जनवरी में लागू हुआ है।