
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है। टी-20 विश्व कप से ठीक पहले होने वाला यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। पहला मैच 27 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
ACC की बैठक में लिया फैसला
एशिया कप के 15वें संस्करण के इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मैच 20 अगस्त से शुरू होंगे। पहले यह टूर्नामेंट सितंबर 2020 में होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद तय हुआ कि जून 2021 में इसका आयोजन होगा, लेकिन दूसरी बार भी इसे स्थगित करना पड़ा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सालाना होने वाली मीटिंग (AGM) में यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs AUS : टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीती; सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
भारत ने 7 बार जीता टूर्नामेंट
एशिया कप का अब तक 14 बार आयोजन हो चुका है। इस टूर्नामेंट को हर 2 साल में आयोजित किया जाता है। कई बार यह 4 सालों के अंतराल में भी हुआ है। अब तक हुए कुल 14 आयोजनों में सबसे सफल टीम भारत की रही है। भारत ने 7 बार यह टूर्नामेंट जीता है। श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है।
एशिया कप में ये टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ एक क्वालीफायर टीम रहेगी। क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले ये मुकाबले 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे।
पाकिस्तान में होना था टूर्नामेंट
एशिया कप को 2020 में पाकिस्तान में होना था, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 2021 में भी इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर 2022 में टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमति बनी। शनिवार 19 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी है।
ACC के प्रेसिडेंट का कार्यकाल बढ़ाया
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि साल 2024 तक जय शाह ही ACC अध्यक्ष बने रहेंगे। ACC की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि ACC के सभी सदस्यों ने एकमत से तय किया है कि जय शाह का बतौर ACC प्रेसिडेंट कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया जाए।