राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: अब जम्मू में भी शहरों के बदले गए नाम, शेख नगर होगा ‘शिवनगर’ और अम्फल्ला चौक कहलाएगा ‘हनुमान चौक’

देशभर के कई इलाकों में सरकार की ओर से जिलों से लेकर बाजारों और चौराहों का नाम बदलने का असर अब जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है। जम्मू नगर निगम (JMC) ने एक शहर और एक चौक का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। JMC ने एक रिजॉल्यूशन पास करके शेख नगर का नाम शिवनगर और अम्फल्ला चौक का नाम बदलकर हनुमान चौक कर दिया है।

भाजपा कॉर्पोरेटर शारदा ने रखा था प्रस्ताव

विशेष रूप से क्षेत्रों का नाम बदलने का प्रस्ताव शनिवार को जम्मू नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान रखा गया था। भाजपा कॉर्पोरेटर शारदा कुमारी ने यह कहते हुए प्रस्ताव पेश किया कि शेख नगर क्षेत्र जो निकाय के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसका नाम बदला जाना चाहिए। इस रिजॉल्यूशन को अब जम्मू-कश्मीर के सचिवालय के पास भेजा जाएगा ताकि नाम बदलने की प्रकिया आगे बढ़ाई जा सके।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी, ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: सोपोर से दो ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार, जेब में रहती थी पिस्टल… गैर-मुस्लिम दिखते ही मार देते थे गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button