
भोपाल/उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) द्वारा दो युवकों के साथ कथित तौर पर मारपीट करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई की है। गुंडागर्दी मामले में एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं सीएम ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘‘बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सोमवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में कुछ लोग सरेराह दो युवकों के साथ मारपीट डंडों से मारपीट कर रहे हैं। इन लोगों ने युवकों की कार में भी तोड़फोड़ की। बताया गया है कि युवकों ने अपनी कार को एसडीएम की कार से आगे निकाल लिया था और यह बात एसडीएम को ठीक नहीं लगी। इसी के चलते उन्होंने आगे चलकर युवकों की कार को रुकवाया और उनके साथ मारपीट करवाई।
#भोपाल : सीएम #डॉ_मोहन_यादव ने बांधवगढ़ #एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना बताया दुर्भाग्यपूर्ण, एसडीएम को निलंबित करने के दिए निर्देश, कहा- मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है, इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/Aut8JVGwYX
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2024
सोशल मीडिया पर अधिकारियों को किया ट्रोल
बांधवगढ़ पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित युवकों की शिकायत पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस मामले में एक तहसीलदार विनोद कुमार की भूमिका भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर संबंधित अधिकारियों को ‘‘ट्रोल” किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सागर को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात : सीएम ने कहा- सागर शिक्षा की धरती है, विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
2 Comments