
मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और टवेरा में हुई भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, टवेरा कार में सवार सभी लोग अमरावती से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रात करीब 2 बजे कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने 7 की बॉडी तुरन्त निकाल ली गई थी, लेकिन 4 बॉडी टवेरा काट कर निकाली गई। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, सभी मजदूर बताए जा रहे हैं।
किसकी गलती की वजह से हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार चला रहे चालक को झपकी आ गई और वह कार से नियंत्रण खो बैठा। जिसकी वजह से तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मजदूरी करके लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग मजदूर हैं और महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। मजदूर अमरावती के कलमता गांव मजदूरी करने गए थे। 20 दिन बाद वे एक टवेरा वाहन से अपने गांव वापस लौट रहे थे।