ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में कल किसान महापंचायत, रामलीला मैदान में जुटेगी 20 हजार की भीड़, 2,000 पुलिसकर्मी तैनात 

नई दिल्ली। सोमवार 20 मार्च 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होनी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। अधिकारियों ने बताया कि किसान महापंचायत में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विस्तृत सुरक्षा तैयारी की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 2,000 से अधिक जवानों को तैनात करेंगे।’ पुलिसकर्मी भीड़ प्रबंधन के लिए तैनात किए जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवायजरी में कहा कि किसान महापंचायत में करीब 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। रविवार रात से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि लोगों और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रामलीला मैदान के आसपास खासतौर पर दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक के बीच जेएलएन मार्ग पर जाने से बचें।

MSP के लिए पूरी कवायद

विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि  ‘किसान महापंचायत’ कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गांरटी लागू करवाने के लिए बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे। संगठन का दावा है कि लाखों किसान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली कूच कर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, किसान 20 मार्च सुबह 10 से दोपहर 3:30 बजे तक यहां बैठक करेंगे। 11 राज्यों से AIKMS (ऑल इंडिया किसान मजदूर सभा) के हजारों सदस्य रामलीला मैदान कूच करेंगे।

MSP समिति भंग करने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा एमएसपी के मुद्दे पर सरकार से लड़ाई लड़ रहा है। उसने केंद्र से एमएसपी पर गठित समिति भंग करने की मांग की है। एसकेएम का आरोप है कि यह समिति किसानों की मांग के विपरीत है। इसके अलावा एसकेएम ने संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया बिजली संशोधन विधेयक-2022 भी वापस लेने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें संयुक्त किसान मोर्चा ने रामलीला मैदान में 20 मार्च को बुलाई महापंचायत, केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी

संबंधित खबरें...

Back to top button