ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बारात में आए मौसेरे भाई-बहन मैरिज हॉल के स्वीमिंग पूल में डूबे, 1 की मौत

भोपाल। कोहेफिजा स्थित स्वागत गार्डन परिसर के स्वीमिंग पूल में मौसेरे भाई-बहन डूब गए। दोनों को  अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच साल की बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया है। दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ उज्जैन से भोपाल शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है।

पूल के पास खेल रहे थे बच्चे

पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 4 साल का कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बेबी लीजा मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बारात में शामिल होने परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था, जबकि रिसेप्शन गुलशन गार्डन में था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई थी। कुछ देर बाद बच्चे दिखाई नहीं दिए तो घरवाले उन्हें देखने स्वागत गार्डन पहुंचे। वहां दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे दिखे। उन्हें बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को मृत घोषित कर दिया। बारात के रवाना होने से पहले दोनों बच्चे पूल के पास ही खेलते हुए देखे गए थे।

नियमों को ताक पर रख खुल गए स्वीमिंग पूल

राजधानी के मैरिज गार्डनों और फॉर्म हाउसों में नियम-कायदों को ताक पर रख स्वीमिंग पूल लोगों ने बना लिए हैं। बताया जाता है कि जिस मैरिज गार्डन में घटना हुई है, वहां पहले फव्वारा था। हाल ही में वहां स्वीमिंग पूल बना लिया गया। यहां सिक्योरिटी के कोई इंतजाम नहीं थे।

ये भी पढ़ें- पिछले 4 चुनावों में जो सिंधिया के खिलाफ लड़े, अब उनके लिए मांग रहे वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button