ताजा खबरराष्ट्रीय

Arunachal Pradesh Election Result 2024 : अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, शपथ की तैयारी

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने रविवार को राज्य की 7वीं विधानसभा भंग कर दी, जिससे नतीजों की घोषणा के बाद 8वीं विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 174 (2) (बी) के तहत राज्यपाल ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और 7वीं राज्य विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

राज्यपाल केटी परनायक ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने खांडू और उनके मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक पद पर बने रहें। मुख्यमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

https://x.com/ANI/status/1797256409395966050

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया।

अरुणाचल में जीत के बाद PM ने की कार्यकर्ताओं की सराहना

अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है। 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा। यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े।’

अरुणाचल में BJP के कौन से उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं?

अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम यहां दिए गए हैं।

  1. मुक्तो सीट से पेमा खांडू
  2. बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
  3. ईटानगर सीट से तेची कासो
  4. सागली सीट से रातू तेकची
  5. जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
  6. ताली सीट से जिक्को ताके
  7. तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
  8. रोइंग सीट से मुच्चू मीठी
  9. हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
  10. चोउखोम सीट से चौना मीन

ये भी पढ़ें- Arunachal-Sikkim Election Result 2024 : अरुणाचल में मतगणना पूरी, BJP ने 60 में 46 सीटों पर किया कब्जा; सिक्किम में SKM की सरकार

संबंधित खबरें...

Back to top button