खेलटेनिस

Bhopal News : ITF महिला टेनिस टूर्नामेंट 2023 की मेजबानी करेगा अरेरा क्लब, 16 जनवरी से होगी शुरुआत

भोपाल। अरेरा क्लब भोपाल की मेजबानी में प्रथम महिला आईटीएफ ( इंटरनेशनल टेनिस फेंडरेशन) टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 22 जनवरी, 2023 को किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी 40 हजार डॉलर है। अभी तक 13 देशों के खिलाड़ियों के द्वारा भाग लेने की पुष्टी की गई है।

इन देशों के खिलाड़ी भिड़ेंगे

दरअसल, विश्व रैंक (WTA) 170 उज्बेकिस्तान की निगिना अब्दुरईमोवा टूर्नामेंट की हाईएस्ट रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं। स्विट्जरलैंड की जोआन जुगर (WTA 188 ) व फ्रांस की कैरोल मौने क्रमशः द्वितीय व तृतीय रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं। भारत की नंबर एक व नंबर दो खिलाड़ी करमन कौर थांडी (WTA 264) व अंकिता रैना (WTA 284) को टूर्नामेंट के लिए क्रमशः 8वीं व 9वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। इनके अतिरिक्त जर्मनी, ब्रिटेन, हांगकांग, जापान, कजाकस्तान, लाटविया, स्लोवाकिया, चाईनीज ताईपेइ, थाइलैंड व यूक्रेन के खिलाड़ी एकल व युगल मुकाबले के लिए आपस में भिड़ेंगी।

कल से आना शुरू होंगे खिलाड़ी

स्थानीय मौसम व अन्य परिस्थितियों से परिचित होने खिलाड़ी 12 जनवरी से आना शुरू हो जाएंगे। टूर्नामेंट के व्यवस्थित संचालन के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। क्लब की सभी सुविधाओं को परीक्षण किया जा रहा है। चारो टेनिस कोर्ट को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

22 को होंगे फाइनल मुकाबले

इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड 15 जनवरी को शुरू होंगे एवं मुख्य टूर्नामेंट 16 जनवरी से शुरूहोंगे। 21 व 22 जनवरी को क्रमशः सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले संपन्न होंगे। टूर्नामेंट में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी का निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button