मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं। सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया। वहीं अब तलाक पर एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करने के साथ ही अपने तलाक को एक हैशटैग भी दिया है। जिसको लेकर अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
एआर रहमान ने दिया #arrsairaabreakup
पत्नी सायरा संग तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद, एआर रहमान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप सकते हैं। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक चैप्टर से गुजरते समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। रहमान ने हैशटैग एआर सायरा ब्रेकअप भी एड किया।” #arrsairaabreakup
यूजर्स ने किया ट्रोल
म्यूजिक कंपोजर के इस हशटैग को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसी स्थिति के लिए हैशटैग कौन बनाता है?’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसके बाद हैशटैग क्यों? आपका दिमाग खराब हो गया है क्या?’
पत्नी ने क्या कहा
वहीं पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं, जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है। इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया है।
1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी
एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था। उस समय सायरा 28 साल की थीं। दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है। एआर रहमान ने एक चैट शो में बताया था कि, उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी। तब वे 29 साल के थे। दोनों के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।”
एआर रहमान का वर्क फ्रंट
रहमान के वर्क फ्रंट की बात करें को इस साल तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में उनके छह साउंडट्रैक रिलीज हुए हैं। अयलान, लाल सलाम, आदुजीविथम या द गोट लाइफ, मैदान, अमर सिंह चमकीला और रायन उनकी अगली बड़ी रिलीज़ छावा, ठग लाइफ और रामायण पार्ट I और पार्ट II हैं।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा मतलब ब्रांड…’, पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ ट्रेलर, फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया
One Comment