Pushpa 2 trailer release : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 – द रूल’ का ट्रेलर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य अंदाज में रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना को चुना जाना दर्शकों में उत्सुकता का विषय रहा। निर्माताओं का मानना है कि फिल्म के पहले भाग की सफलता में बिहार और झारखंड के दर्शकों का अहम योगदान था, खासकर हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। ट्रेलर को शाम को 6:03 बजे लॉन्च किया गया।
एक्शन और डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में अल्लू अर्जुन को उनके पुराने अंदाज में देखा जा सकता है। उनकी विशेष चाल-ढाल और स्टाइल दर्शकों को फिर से आकर्षित कर रही है। इस बार एक्शन और मारधाड़ का स्तर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा हुआ नजर आता है। ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स भी हैं, “पुष्पा, ढाई अक्षर, नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा है।” इस संवाद ने फैंस के बीच खासी धूम मचा दी है।
पहले भाग से बेहतर बताया ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कई दर्शक इसे पहले भाग से भी बेहतर बता रहे हैं। अल्लू अर्जुन के शानदार प्रदर्शन और ट्रेलर के हर फ्रेम में दिख रही भव्यता ने प्रशंसकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी
पुष्पा 2 के ट्रेलर ने जिस तरह से दर्शकों के बीच रोमांच पैदा किया है, उससे यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है। फैंस को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
‘फायर’ से ‘वाइल्ड फायर’ बना पुष्पा
हालांकि, फिल्म का ट्रेलर बहुत लाउड है लेकिन यही फैंस की डिमांड भी थी। फिल्म के दूसरे पार्ट में पुष्पा का किरदार अब ‘फायर’ नहीं बल्कि ‘वाइल्ड फायर’ बन चुका है। ट्रेलर लॉन्च के एक घटें के भीतर हिंदी और तेलुगू वर्जन ने 6 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया।
ये भी पढे़ं- स्वरा भास्कर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ दिखने पर भड़के नेटिजन, लगा दी क्लास
One Comment