ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनाव नतीजों के पहले जीत के लिए मंदिरों में अर्जी

मतदाताओं की मनुहार के बाद भगवान की शरण में पहुंच रहे नेता, हवन-पूजन में ‘ध्यान’

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान के बाद अब नतीजों के इंतजार में भाजपा-कांग्रेस और अन्य दलों के नेता हवन-पूजन और मंदिरों में मत्था टेकने निकल पड़े हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रत्याशी और सभी दलों के नेता तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। ये सभी मंदिरों में जीत के लिए अर्जियां लगा रहे हैं। चुनावी व्यस्तता के बाद मुख्यमंत्री चौहान मैहर, महाकाल और हीरापुर मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं। भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री कमल पटेल सहित कई नेता नलखेड़ा स्थित बगलामुखी देवी मंदिर पहुंचे।

जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल तिरूपति बालाजी पहुंचे। इसी तरह दतिया, उज्जैन, ओरछा, वैष्णोदेवी, मथुरा- वृंदावन, अयोध्या, नासिक और अमृतसर सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर प्रत्याशियों ने अपने आराध्य देव के समक्ष चुनावी जंग जीतने की मनोकामना रखी। मालूम हो कि चुनाव के पहले प्रदेश के कई क्षेत्रों में नेताओं ने हाई प्रोफाइल संतों की भव्य शिवपुराण, भागवत पुराण सहित राम कथाओं के भव्य आयोजन भी किए थे।

शिव-शक्ति की साधना

मुख्यमंत्री शुक्रवार की दोपहर मैहर स्थित देवी धाम में पूजन करने के बाद देर शाम महाकाल मंदिर में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने जा पहुंचे। इसके एक दिन पहले वह नर्मदा तट पर हीरापुर स्थित त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता मंदिर भी सपरिवार पहुंचे थे। मंदिर में हीरापुर वाले संतजी से उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।

अमृतसर पहुंचे संजय शुक्ला

इंदौर-1 सीट पर ही कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला भी मतदान संपन्न होते ही शिवजी के पूजन के लिए सपरिवार नासिक रवाना हो गए। उन्होंने वहां बाबा र्त्यम्बकेश्वर महादेव का अभिषेक किया। साथ ही अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के दरबार साहिब में अरदास भी की।

महाकाल मंदिर पहुंचे कमल

प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा सीट से प्रत्याशी कमल पटेल भी मतदान संपन्न होते ही महाकाल मंदिर और नलखेड़ा स्थित देवी दरबार पहुंचे। उन्होंने मां बगलामुखी देवी का पूजन अनुष्ठान भी कराया। पटेल ने यह भी कहा कि वह हर बार चुनाव के पहले और बाद में माता के दरबार में शीश नवाने जरूर जाते हैं।

कैलाश ने किया देवी अनुष्ठान

प्रदेश की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी चुनावी व्यस्तता से फारिग होते ही परिवार के साथ नलखेड़ा देवी मंदिर में हवन-पूजन के लिए रवाना हो गए। विजयवर्गीय के अलावा प्रदेश के और भी कई नेता इस मंदिर में हाजिरी दे चुके हैं।

पीतांबरा पीठ में उमड़े नेता

प्रदेश के गृह मंत्री एवं दतिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा भी पीतांबरा धाम में पारंपरिक रूप से लगातार हवन- पूजन के लिए पहुंचे। मंत्री व उज्जैन दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव और उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी भी चुनाव के तुरंत बाद बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने पहुंचीं।

वृंदावन में अनिल जैन

उज्जैन से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन वृंदावन पहुंचे। भाजपा चुनाव प्रबंधन से जुड़े एवं पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया हिमाचल और अयोध्या यात्रा पर निकल गए।भाजपा नेता राहुल राजपूत और शैलेश केशरवानी सहित अन्य कई नेता इन दिनों मथुरा-वृंदावन पहुंचे हैं। अन्य नेता भी मंदिर जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button