इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर में ओ माय गॉड-2 की शूटिंग को लेकर बवाल, संत समाज ने जताई आपत्ति

धार्मिक क्रियाकलापों और धर्म गुरुओं पर आधारित फिल्म ओ माय गॉड-2 की महाकाल मंदिर में शूटिंग को लेकर बवाल हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अगले कुछ दिनों में होने वाली है पर संत समाज इसके विरोध में आ गया है। संत समाज का कहना है कि जिस फिल्म में पूर्व में धर्म गुरुओं और धार्मिक क्रियाकलापों का मजाक उड़ाया गया हो, उसकी शूटिंग मंदिर में कैसे हो सकती है?

कलेक्टर व मंदिर प्रबंध समिति से मिल चुकी है अनुमति

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल समेत कई दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया था। इसी फिल्म का सीक्वल ‘ओ माय गॉड 2’ बनने जा रहा है, जिसकी शूटिंग को लेकर मंदिर प्रबंध समिति और कलेक्टर अनुमति दे चुके हैं।

संत समाज ने विरोध में ये कहा

उज्जैन के संत समाज ने इस फिल्म का यह कह कर विरोध किया है कि मंदिर आस्था का केंद्र है, यह शूटिंग का स्थान नहीं। परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी महाराज ने संत समाज की ओर से विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि पूर्व में इस फिल्म में हिंदू मान्यताओं का जमकर मजाक उड़ाया गया था। ऐसे में महाकाल मंदिर में इस फिल्म की शूटिंग की अनुमति देना अनुचित है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

फिल्म में अरुण गोविल फिर बनेंगे राम

इस फिल्म की स्क्रिप्ट की भले ही संत समाज मांग कर रहा हो, पर इसकी खास बात यह है कि इसमें अरुण गोविल भी किरदार निभाने वाले हैं। रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ‘ओ माय गॉड-2’ में भी राम बनने जा रहे हैं। ये जानकर फिल्म लवर्स काफी उत्साहित हैं।

शूटिंग से पहले फिल्म निर्माताओं के सामने ये शर्त

प्रशासन के कदम पर संत समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। परमहंस डॉ. अवधेश पुरी महाराज ने आगे कहा कि शूटिंग से पहले अक्षय कुमार इस फिल्म की स्क्रिप्ट संत समाज को दें। उसके बाद ही संत समाज तय करेगा कि फिल्म की शूटिंग होने दी जाए या नहीं।

उज्जैन-इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button