इंदौर

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी आशा बोरासी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इंदौर। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी आशा बोरासी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला इंदौर के व्यापारी रमन वीर सिंह अरोरा और उनकी मां रवींद्र कौर के विरुद्ध झूठे आधारों पर ईनाम घोषित होने का उल्लेख कर उनके फोटो लगाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का है। व्यापारी ने प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी के विरुद्ध मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में कोर्ट ने गुड्डू और उनकी पत्नी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

रमनवीर के वकील यावर खान ने peoplesupdate.com को बताया कि प्रेमचंद्र गुड्डू का इंदौर में एक रिसॉर्ट था। उसे मेरे मुवक्किल रमनवीर सिंह अरोरा ने किराये पर लिया था। किराये को लेकर उनका गुड्डू से कोई विवाद हुआ था। इसके बाद गुड्डू ने एक वकील के माध्यम से विज्ञापन छपवा दिया था कि रमनवीर सिंह और उनकी मां पर ईनाम घोषित किया गया है। इसी को लेकर हमने कोर्ट में मानहानि का केस लगाया था। हमने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि गुड्डू और उनकी पत्नी ने हमारी मानहानि की। इसके लिए इन्हें दंडित किया जाए। मामले की सुनवाई में नहीं पहुंचने पर जिला कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है।

यह भी पढ़ें फर्जी लोकायुक्त अधिकारी बनकर बैंक मैनेजर के घर पहुंचे तीन बदमाश, कहा- कुछ ले देकर मामला निपटा लो… सूझबूझ से पकड़ाए

संबंधित खबरें...

Back to top button