
रिलायंस जियो की सर्विस एक बार फिर मुंबई और ठाणे में ठप पड़ गई है। इसके चलते जियो की मोबाइल और इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से बंद हो गई है। फिलहाल जियो यूजर्स से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें कि कई यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन की जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। गौरतलब है कि पिछले चार महीने में ये दूसरा मौका है जब मुंबई में जियो की सेवाएं ठप पड़ी हैं।
ट्विटर पर यूजर्स कर रहे शिकायत
मुंबई में रिलायंस जियो के कई यूजर्स ने कॉल रिसीव ने होने की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने बताया कि वे इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें ‘Not registered on network’ के मैसेज मिल रहे हैं।
कंपनी ने ग्राहकों को भेजा मैसेज
जहां एक ओर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में जियो का नेटवर्क डाउन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ देशभर के जियोफाइबर पर भी इसका असर हुआ है। इस संबंध में कंपनी ने यूजर्स को मैसेज किया है कि इस सर्विस को शाम 7 बजे तक ठीक कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Elections : कांग्रेस के CM उम्मीदवारी पर सिद्धू का बड़ा बयान, बोले- बदलाव के लिए कुर्सी जरूरी नहीं