ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : TI लाइन अटैच… पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी की तलाश में दिल्ली पहुंची टीम; पहले किए थे 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मप्र के ग्वालियर में पुलिसकर्मी को चकमा देकर भागे अपहरण और हत्या के आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही ग्वालियर, झांसी, आगरा और दिल्ली में दबिश दे रही हैं। जब दिल्ली में आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। वहीं, लापरवाही पर एसएसपी ग्वालियर ने टीआई बहोड़ापुर थाना अमरसिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है। प्रमुख स्टेशन, बस स्टैंड समेत सड़क मार्ग पर भी निगरानी की जा रही है।

टीआई को लाइन अटैच किया

पुलिसकर्मी को चकमा देकर अपहरण और हत्या के आरोपी के भागने की लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड करने के बाद एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने टीआई बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस ने कस्टडी से फरार हुए आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश की तलाश में उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां भी निगरानी रखना शुरू कर दी है।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्ग पर पुलिस का पहरा

पुलिस ने लोकल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की निगरानी के साथ ही सड़क मार्ग पर पहरा बैठा दिया है। आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर तलाशी के लिए लगाया गया है। वहीं, तीन थाना प्रभारी बल के साथ पूरा सड़क मार्ग सर्च कर चुके हैं, क्योंकि पुलिस अफसरों का मानना है कि आरोपी ट्रक या अन्य साधन से लिफ्ट लेकर निकल सकता है।

3 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

आरोपी एसआई मोहन सिंह, हवलदार रवि पाठक व हवलदार रघुवीर पर उसे लेकर एसआई मोहन सिंह व हवलदार रवि पाठक की कस्टडी से फरार हुआ था। इस मामले में एसपी अमित सांघी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है मामला ?

बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले छात्र प्रांकुल शर्मा का जयपाल उर्फ मुकेश परिहार और उसके साथियों ने साल 2013 में अपहरण कर लिया था। बाद में डबरा के पास सिंध नदी में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्र के अपहरण और हत्या में 9 साल से फरार आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश परिहार की लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर पहुंची और उसे शुक्रवार को दिल्ली से पकड़ लिया। इस मामले में कुल 9 आरोपी थे। जिनमें 8 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, लेकिन इसने अपने आप को मृत घोषित कर रखा था।

छात्र की हत्या के बाद भी मांग रहे थे फिरौती

छात्र की हत्या करने के बाद भी आरोपी उसके परिवार से फिरौती की मांग करते रहे थे। बाद में छात्र का शव शिवपुरी में बरामद हुआ। आरोपी के माता-पिता भी इस वारदात में शामिल रहे थे। उनका सोचना था कि बेटे को मरा हुआ घोषित करके उसे गिरफ्तारी और कानूनी दाव पेंच से बचाया जा सकेगा। लेकिन, पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। यहां पर उसने नई पहचान के दस्तावेज भी बनवा लिए थे।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी, CCTV में कैद हुई घटना; तीन पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, देखें VIDEO

वारदात के समय 16 साल का था आरोपी

वारदात में शामिल हुआ तब जयपाल उर्फ मुकेश 16 साल का था। उसके नाबालिग होने के कारण पुलिस गफलत में थी। 9 साल बाद अब वह 25 का हो गया है। उसकी उम्र को लेकर ही छानबीन करने बहोड़ापुर पुलिस की टीम एसआई मोहन सिंह, हवलदार रवि पाठक उसे लेकर घासमंडी स्थित उसके स्कूल श्रीकृष्ण मेमोरियल शासकीय स्कूल पहुंचे थे। यहां वह उसकी अंकसूची को लेकर बात कर रहे थे, उसका एक हाथ रस्सी से बांधकर हवलदार पकड़े हुए था। इसी समय वह चकमा देकर भागने लगा। हवलदार ने उसे पकड़ा तो वह धक्का देकर भाग गया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button