ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Best Actor का National Award नहीं मिलने पर अनुपम खेर ने बयां किया दर्द, विवेक अग्निहोत्री ने भी दिया रिएक्शन

बॉलीवुड डेस्क। बीते दिन यानी कि 24 अगस्त को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इस दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को दिया गया, जबकि आलिया भट्ट और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेसेस बनीं। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने ‘नरगिस दत्त अवॉर्ड’ जीतकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री खुश काफी खुश नजर आए लेकिन वहीं फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर इस बात का नाखुश दिखे कि उन्हें एक्टिंग के लिए अवॉर्ड नहीं मिला।

अनुपम खेर ने बयां किया दर्द

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- मुझे खुशी है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नेशनल अवॉर्ड मिला पर मन में एक बात रह गई कि बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड स्टाइलिश स्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को मिला। आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का हौंसला कैसे आएगा। चलिए इस बार नहीं तो अगली बार… इसके साथ ही उन्होंने हर विजेता को बधाई भी दी। बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए हैं।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1694716226139037902?s=20

आतंकवाद के पीड़ितों को यह अवॉर्ड समर्पित : विवेक अग्निहोत्री

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नेशनल इंटिग्रेशन पर बनी फिल्मों में बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला। जिससे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बहुत खुश हैं। जिस समय यह अवॉर्ड का अनाउंसमेंट हुआ, उस समय विवेक अग्निहोत्री अमेरिक में थे। उन्होंने अमेरिका से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अपनी खुशी जाहिर की और इस अवॉर्ड को आतंकवाद के पीड़ितों को समर्पित किया।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं अमेरिका में हूं और सुबह खबर मिली कि द कश्मीर फाइल्स ने 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। यह हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। मैंने हमेशा कहा है कि द कश्मीर फाइल्स सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है। लेकिन यह उन सभी कश्मीरियों के लिए एक फिल्म है, जो घाटी में आतंकवाद का शिकार हुए हैं। यह उन कश्मीरियों की दुर्दशा की आवाज है जिन्होंने आतंकवाद का सामना किया और यह वह माध्यम है जिसके माध्यम से उनका दर्द पूरे देश के साथ साझा किया गया। मैं यह पुरस्कार आतंकवाद के सभी पीड़ितों को समर्पित करता हूं।

फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया था। विरोध के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 15-25 करोड़ के बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 33 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। बता दें कि यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द की कहानी बयां करती है।

‘RRR’ को मिले 6 नेशनल अवॉर्ड

एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने अलग-अलग कैटिगरी में 6 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। वहीं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें- National Film Awards : ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस; ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button