
इंदौर। देवास से इंदौर पढ़ाई के लिए आए एक छात्र ने पैसों के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी। उसने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को अपने साथ हो रही मारपीट का एक झूठा वीडियो भी भेजा था। जिसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छात्र और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, देवास के रहने वाले एक फरियादी मुकेश बड़ोंतकर ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज करवाई की, उनका बेटा आयुष सुबह करीब 7:00 बजे इंदौर कोचिंग जाने का बोलकर निकला था। लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक जब उसका फोन नहीं आया तो पिता द्वारा उसे फोन लगाया गया। फोन पर आयुष ने बताया कि, 4 से 5 लोगों ने रेडिसन चौराहे के पास उसे पकड़ लिया और छुड़वाने के लिए 50000 रुपए की डिमांड कर रहे हैं। उसने मारपीट करते हुए पिता को एक वीडियो भी भेजा।
पार्टी के लिए चाहिए थे पैसे
जिसके बाद पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी और वीडियो दिखाया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि, छात्र आयुष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। छात्र ने बताया कि, उसे पार्टी करने के लिए पैसे चाहिए थे इसलिए उसने ऐसा किया। वहीं पुलिस ने छात्र आयुष और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
#इंदौर : बेटे ने पैसों के लिए रची अपने ही #अपहरण की झूठी कहानी। कोचिंग क्लास के लिए #देवास से इंदौर आया था छात्र, पार्टी के लिए चाहिए थे 50 हजार रुपए। दोस्तों के साथ मिलकर पिता को भेजा था मारपीट का वीडियो। विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला।#MPNews #PeoplesUpdate #Indore #Devas… pic.twitter.com/AfoLf7Cu7d
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 30, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)