बॉलीवुडमनोरंजन

साउथ एक्टर नागार्जुन ने गोद लिया 1080 एकड़ जंगल, अर्बन पार्क का होगा निर्माण, खाली जमीन पर लगेंगे 1 लाख पौधे

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने आज तेलांगना सीएम के जन्मदिन के अवसर पर जंगल गोद लिया है। अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन ने शहर के बाहरी इलाके चेंगिचेरला में 1,080 एकड़ के वन की जमीन को गोद लिया है। उन्होंने अपनी पत्नी अमला अक्किनेनी, पुत्र नागा चैतन्य और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शिलान्यास समारोह में भाग लिया और पौधे लगाए।

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn ने शुरू की Drishyam 2 की शूटिंग, फिल्म के सेट से सामने आई पहली फोटो


सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

बता दें कि आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का जन्मदिन भी है। नागार्जुन ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री केसीआर गुरु को जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! अक्किनेनी परिवार द्वारा चेंगिचेरला वन क्षेत्र में ANR अर्बन पार्क के लिए गोद लेने और नींव रखने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। बता दें कि उन्होंने तेलंगाना हरित निधि (ग्रीन फंड) की ओर 2 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा है।

बिग बॉस तेलुगु में नागार्जुन ने की थी घोषणा

दरअसल, नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के सम्मान में इस वन क्षेत्र को शहरी वन पार्क में परिवर्तित किया जाएगा। दिसंबर 2021 में, बिग बॉस तेलुगु में नागार्जुन ने घोषणा की कि वह 1,000 एकड़ से अधिक जंगल को गोद लेंगे। उन्होंने सभी से तीन-तीन पौधे लगाने और 2021 को अच्छे से अलविदा कहने का भी आग्रह किया था।

नागेश्वर राव के नाम पर बनेगा अर्बन पार्क

सांसद संतोष कुमार ने नागार्जुन के ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनकी तारीफ की। सांसद ने कहा कि ए नागेश्वर राव के नाम पर अर्बन पार्क की स्थापना के साथ ही खाली क्षेत्रों में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। हैदराबाद के आसपास 1.50 लाख एकड़ से अधिक वन भूमि को ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम के हिस्से के रूप में संरक्षित, संरक्षित और विकसित किया जाएगा।

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button