
मप्र के सिवनी जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ शावक की मौत हो गई है। ये हादसा लखनादौन-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ है। आज सुबह लोगों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे ओर शव को पीएम के लिए भेजा।
हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले के लखनादौन-जबलपुर एनएच-34 पर धूमा बंजारी में जबलपुर सीमा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ शावक की मौत हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीती रात हाईवे को पार कर रहे तेंदुए को वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।
तेंदुए का कराया पोस्टमार्टम
रविवार सुबह हाईवे से निकल रहे लोगों ने तेंदुए का शव बंजारी रेस्ट हाउस के पास सड़क किनारे देखा। जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र धूमा के अमले को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बंजारी वन पर्यावरण चेतना केंद्र भेजा। जहां पर दो पशु चिकित्सकों ने वन अधिकारियों व एनएटीसीए के प्रतिनिधि की मौजूदगी में तेंदुआ शावक का पोस्टमार्टम किया।
ये भी पढ़ें: तेंदुए का शिकार ! नदी में मिला शव, पैर के पंजे… मूंछ के बाल और पूंछ गायब
स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह मृत तेंदुआ शावक के पास एक अन्य शावक के साथ मादा तेंदुआ को देखा था, जो काफी देर तक मृत शावक के आसपास दिखाई दिए। इसके बाद बंजारी जंगल की ओर चले गए।