छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पैर टूटने के बाद भी डांस करती नजर आ रही हैं।
इसके सहारे कर रहीं डांस
हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं अंकिता लोखंडे अपने पैर तुड़वा चुकी हैं। अंकिता ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वॉकर के सहारे ‘राजा हिंदुस्तानी’के गाने – ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
‘टांग टूटी पर हिम्मत न छूटी…’
वीडियो में एक्ट्रेस ने शॉर्ट प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई हैं। उन्होंने बन के साथ हेयरबैंड कैरी किया है। अंकिता वीडियो में सपोटर की मदद से खड़े रहकर डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की दोस्त अशिता धवन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर एक नोट भी चिपका हुआ है। जिसमें लिखा है – ‘टांग टूटी पर हिम्मत न छूटी, मान गए नई दुल्हन की शिद्दत को’वहीं अशिता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लव योर स्पिरिट मिसेज जैन (आपका साहस मुझे बहुत पसंद है श्रीमती जैन)… नए साल की सिर्फ शुरुआत मत करो, उस में कूद जाओ।’
नई नवेली दुल्हन अंकिता
अंकिता लोखंडे अभी नई नवेली दुल्हन हैं। 14 दिसंबर 2021 को अंकिता ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की। बता दें कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता, विक्की संग रिलेशन में आ गई थीं।