क्रिकेटखेल

टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं अनिल कुंबले, लक्ष्मण का नाम भी रेस में

नई दिल्ली। अगले महीने यूएई में होने वाले टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कोच पद पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की वापसी होने की संभावना काफी बढ़ गई है। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली BCCI अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर हेड कोच पद के लिए एप्लाई करने को कह सकती है।

पहले भी रहे चुके हैं कोच

बता दें कि अनिल कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए इंडियन टीम के कोच रह चुके हैं। उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के चलते कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

अभी पंजाब के कोच हैं अनिल

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है। BCCI रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे तक बढ़ाना चाहता था, लेकिन उन्होंने कोच बने रहने से इंकार कर दिया है। BCCI को अब टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नए कोच की जरूरत है। अनिल कुंबले फिलहाल IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कोच हैं। 2017 में अनिल कुंबले ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि कप्तान विराट कोहली को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं है। कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनने के लिए पंजाब किंग्स से अलग होना होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button