इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से नाराज किसान सड़कों पर उतरे, मंडी गेट पर किया चक्काजाम

उज्जैन। फसल की सही कीमत नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक चला चक्का जाम एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

खरीदी नहीं होने से किसान नाराज

स्थानीय चिमनगंज मंडी में इन दिनों भरपूर मात्रा में गेहूं की आवक हो रही है। सरकार ने गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य 2125 रुपए तय किया है। लेकिन, मंडी में अनाज व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी नहीं की जा रही है। जिससे किसानों में नाराजगी व्याप्त है। इसी के चलते आज किसानों ने नीलामी का विरोध करते हुए आगर रोड पर मंडी गेट के सामने चक्काजाम कर दिया।

2 घंटे तक चला चक्काजाम

इधर, चक्का जाम की खबर मिलने पर एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी अनिल मौर्य मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी। नाराज किसानों का कहना था कि अनाज व्यापारी मंडी अधिकारियों से मिलकर इशारे की बोली लगाकर समर्थन मूल्य से कम पर खरीदी कर रहे हैं।

लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। जिसकी वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। एसडीएम द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किए जाने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

(इनपुट संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन जेल घोटाला : एडीजी जेल ने किया भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण; बोले- जिनके साथ धोखाधड़ी हुई उनकी भरपाई शासन करेगा

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button