
उमरिया। उमरिया जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज से 28 जनवरी 2023 तक आंगवाड़ियों में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दी। जिले भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगें पूरी करने को कहा।
#उमरिया : नियमितीकरण की मांग को लेकर #आंगनबाड़ी_कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कहा- नियमितीकरण कर कम से कम 20 हजार वेतन दें। #सीएम को दिया ज्ञापन।@CollectorUmaria @CMMadhyaPradesh #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OxIbxa6XzN
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2023
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 28 जनवरी से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगी। प्रदर्शन में शामिल अनीता साहू ने कहा कि नियमितीकरण की मांग हमारी मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि यदि नियमितीकरण नहीं हो जाता तो कम से कम 20 हजार वेतन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमसे आंगनवाड़ी के अलावा भी तमाम तरह के काम दिए जाते हैं। घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार जैसे काम भी हम करते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों में गर्मियों के दिनों में अवकाश का प्रावधान भी करने की मांग की है। उन्होंने कहा गर्मियों में आंगनबाड़ी में भी छुट्टी दी जानी चाहिए। संघ की पदाधिकारी ममता तिवारी ने कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।