एंटरटेनमेंट डेस्क। अनुपमा सीरियल में मुक्कू का किरदार निभाकर फेमस हुईं अनेरी वजानी अब एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं। उनका नया शो बाघिन स्टार भारत पर शुरू हो चुका है। इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार ये इंतजार खत्म हो चुका है और फैंस को ये शो पसंद भी आ रहा है। स्टार भारत की रोमांचक अलौकिक कहानी, ‘बाघिन’ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कहानी एक मनुष्य और जानवर के बीच की लड़ाई को उजागर करती है।
प्रतिभाशाली अनेरी वजानी द्वारा अभिनीत, ‘बाघिन’ का किरदार दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करता है जहां गौरी एक बाघिन की आत्मा के वश में आने पर उसकी मौत के प्रतिशोध की यात्रा पर निकल पड़ती हैं। 5 फरवरी से रात 9 बजे प्रीमियर हुआ यह शो स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा है। बाघिन के किरदार को लेकर अनेरी वजानी ने एक इंटरव्यू में उन्होंने इससे कई जरूरी बातों का खुलासा किया।
शो को साहसी फैसले के रूप में किया स्वीकार : अनेरी वजानी
अभिनेत्री अनेरी वजानी ने शो में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपने अनुभव को दर्शाते हुए इसे एक उतार-चढ़ाव भरा सफर बताया। वह कहती हैं, “यह वास्तव में मेरे लिए एक रोलर-कोस्टर यात्रा रही है। शुरुआत में, मैं इस भूमिका के चुनाव को लेकर झिझक रही थी। क्योंकि, मैंने इससे पहले कोई सुपरनैचुरल शो नहीं किया था और मैं इसके लिए आत्मविश्वास नहीं जुटा पा रही थी। फिर जब मैंने इसे एक दैवीय संकेत के रूप में देखा तो इसे एक साहसी फैसले के रूप में स्वीकार किया। चुनौतियों को स्वीकार करने के अवसर के रूप में देखते हुए, मैंने एक ऐसी भूमिका में कदम रखा, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”
अनेरी वजानी ने कहा, ”एक मासूम चेहरे से लेकर बाघिन बनने तक, इस किरदार में कई लेयर्स हैं जिसकी गहराई में उतरकर मैंने इसे एक्सप्लोर किया। मुझे भरोसा है कि दर्शक ‘बाघिन’ और इसके कलाकारों को उतना ही स्नेह देंगे, जितना हमेशा देते आए हैं।” ‘बाघिन’ की इस इस मनोरंजक कहानी को देखने के लिए बने रहिए हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर।
ये भी पढ़ें – Vedaa Release Date : कंधे पर बंदूक टांगे नए मिशन पर निकले जॉन अब्राहम, फर्स्ट लुक के साथ पोस्टर OUT; इस दिन रिलीज होगी फिल्म