
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। 46 साल के साइमंड्स की कार शनिवार रात टाउन्सविले में हादसे का शिकार हुई। साइमंड्स अपने पूरे करियर के दौरान विवादों में रहे थे। वो शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज होने के साथ ही बेहतरीन फील्डर भी थे।
कैसे हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10.30 बजे टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में साइमंड्स की मौत हुई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे। इस दुर्घटना में साइमंड्स को काफी गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाने क सभी प्रयास विफल रहे।
क्रिकेटरों ने जताया दुख
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एक ट्वीट के जरिए अपना दुख साझा किया है। उन्होंने कहा कि ये काफी दर्दनाक है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि ‘यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है।’
इस साल तीन खिलाड़ियों ने कहा अलविदा
ये साल ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए काफी दुखभरा रहा है। इसी साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वॉर्न का भी निधन हुआ था। वहीं अब एंड्रयू की मौत के बाद प्रशंसकों का दिल टूट गया है। बता दें कि, शेन वॉर्न की थाईलैंड में फार्म हाउस पर हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
साइमंड्स ने कब किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
साइमंड्स ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। तब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। साइमंड्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मैच 10 नवंबर, 1998 को खेला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का पहला मैच उन्होंने फरवरी, 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
साइमंड्स ने 11 साल (1998-2009) लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। वह सीमित ओवर क्रिकेट के एक कम्प्लीट पैकेज थे।
ये था क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड
साइमंड्स ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 40.61 की औसत से 1462 रन, वनडे में 39.44 की औसत से 5088 रन और टी-20 में 48.14 की औसत से 337 रन हैं। इसके अलावा साइमंड्स ने टेस्ट में 24 विकेट, वनडे में 133 विकेट और टी-20 में आठ विकेट भी झटके।
साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैचों में भी हिस्सा लिया था। इसमें उनके नाम 36.07 की औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन हैं। इसके अलावा साइमंड्स ने लीग में 20 विकेट भी झटके। साइमंड्स ने आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, आखिरी वनडे मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था।