ताजा खबरराष्ट्रीय

जगन मोहन रेड्डी को बड़ा झटका, YSRCP के दो सांसदों का राज्यसभा से इस्तीफा, TDP में हो सकते हैं शामिल!

नई दिल्ली। युवाजन श्रमि‍क रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के राज्यसभा के दो सदस्यों बेदा मस्तान राव यादव और मोपीदेवी वेंकटरमण ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। संसदीय सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दोनों नेता TDP में हो सकते हैं शामिल!

बेदा मस्तान राव का कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होना था। वह तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) छोड़कर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे। उनके तेदेपा (TDP) में वापस जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि मोपीदेवी वेंकटरमण का कार्यकाल जून 2026 तक था और वह भी तेदेपा (TDP) में शामिल हो सकते हैं। इन दोनों सदस्यों के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के सदस्यों की संख्या 11 से घटकर नौ रह गई है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रमुख सहयोगी TDP का राज्यसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसी जानकारी मिली है कि तेदेपा मस्तान राव को उपचुनाव में मैदान में उतार सकती है। लेकिन, मोपीदेवी राज्यसभा में वापसी के इच्छुक नहीं हैं। उपचुनाव की स्थिति में दोनों ही सीट तेदेपा के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है।

गौरतलब है कि उच्च सदन में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों की संख्या और दो बढ़ जाएगी। उच्च सदन में तेदेपा के अलावा भाजपा के सहयोगी दलों में जनता दल (यूनाईटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजीत पवार), जनता दल (सेक्युलर), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI-A), शिव सेना (शिंदे), राष्ट्रीय लोक दल (RLD), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), पत्ताली मक्कल काची (PMK), तमिल मनीला कांग्रेस और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला, गाड़ी में बैठने से पहले युवक ने मुक्का मारने की कोशिश की, गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button