
जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग से ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। घटना जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविधायल के पास की है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
पहले कहा जा रहा था कि, इस ट्रक में ईवीएम मशीन लाई गई थी। जानकारी लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए। वहीं कलेक्टर का कहना है कि जिस ट्रक में आग लगी है उसमें पानी की बोतल लाई गई थी, ना कि ईवीएम मशीन।
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि, जबलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान EVM के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार वायरल हुआ है। वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP65 DT3924 नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है। रात में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था। सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी खामी की वजह से ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद फायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है। ट्रक में EVM का परिवहन नहीं किया गया है। EVM पूर्णतः सुरक्षित हैं।
#जबलपुर : #EVM के ट्रक में नहीं लगी #आग, वायरल हो रही खबर निकली भ्रामक। ट्रक क्रमांक UP65 DT3924 से लाई गईं थीं पानी की बोतलें, सड़क किनारे खड़े ट्रक में तकनीकी खामी के चलती लगी आग। कलेक्टर #दीपक_सक्सेना ने दी घटनाक्रम की जानकारी। देखें #VIDEO #JabalPur #LokSabhaElection2024… pic.twitter.com/FzRgKwBF5T
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2024
जबलपुर में कल होना है मतदान
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीट- छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जबलपुर में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए 8000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जबलुपर में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2139 मतदान केंद्र और 170 सेक्टर बनाए गए हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्र की संख्या 15 है, क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 482 है। 1894304 कुल मतदाता हैं। इनमें 961997 पुरुष तो 93212 महिला मतदाता हैं। पहली बार जुड़ने वाले मतदाताओं की संख्या 38459 है, वरिष्ठ मतदाता जो 85 वर्ष ज्यादा है उनकी संख्या 6666 है और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2241 है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 13 मई को होगा मतदान