
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की भांजी अलीजेह अपनी डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। अलीजेह की पहली फिल्म को लेकर सलमान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्हें कुछ समय पहले मूवी के प्रमोशन में देखा गया था। इस दौरान अलीजेह ने एक इंटरव्यू में मामा सलमान के साथ अपनी बॉडिंग को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने सलमान के बारे में अनसुनी बातें बताई?
‘उनके टपोरी स्टाइल के वन लाइनर्स हमेशा हंसाते रहते हैं’
अलीजेह ने आगे कहा कि मामा सलमान के साथ हर शूट मीठी याद है। अभी हाल ही में मैंने उनके साथ एक ब्रांड का फोटोशूट किया था, तो बहुत मजा आया था। वह जैसे घर में हैं, वैसे ही बाहर रहते हैं। वे बहुत मजाकिया हैं। उनके टपोरी स्टाइल के वन लाइनर्स हमेशा हंसाते रहते हैं। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी उनमें जरा भी घमंड नहीं है। वह घर में भी पजामा पहनकर ही बैठे रहते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आया, कौन गया? वह बहुत सिंपल हैं। इसीलिए मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं।
फिल्म में किसिंग सीन को लेकर क्या बोले सलमान
इंटरव्यू में अलीजेह ने बताया कि सलमान फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर क्या बोले, उन्होंने बताया कि- अगर आपको फिल्म में कोई रोल पसंद आ रहा है तो उसे दिल से करो। आप यंग हैं और आपको चीजों का एक्सप्लोर करने का मौका है। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। फिल्म ‘फर्रे’ को लेकर भी उन्होंने बहुत मदद की। उनका ऐसा कोई रिजर्वेशन नहीं था कि लड़की है, तो ऐसे लॉन्च होनी चाहिए।
अलीजेह ने मामा सलमान से जुड़ा एक फनी किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार की बात है मामा बचपन में हम सब बच्चों को ताज होटल घुमाने लेके गए थे। हम सब सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे। वहीं अचानक मामा को क्या सूझी कि वो सीढ़ियो पर ऊपर-नीचे लुढ़कने लगे। वे कई बार लुढ़कते हुए नीचे गए, ऊपर आए। इस दौरान होटल में सभी लोग उन्हें देख रहे थे और एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि ये तो सलमान खान है, उन्हें क्या हुआ है? इस पर मामा ने कहा कि मुझे बस ट्राई करना था कि ये कैसे होता है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म फर्रे को सौमेंद्र पाढ़ी ने डायरेक्ट किया है। इसमें अलीजेह, जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बी रॉय और जूही बब्बर सोनी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 नंबवर को रिलीज होगी।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने मंच से लगाए ‘जय सियाराम’ के नारे, कहा- मुझे गर्व है कि ‘मैं भगवान राम की भूमि पर पैदा हुआ’