ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Web Series IC 814 Controversy : मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया हेड को किया तलब, कंटेंट रिव्यू करेगी OTT कंपनी

नई दिल्ली। अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘IC 814 : द कंधार हाईजैक’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस सीरीज पर बैन लगाने के लिए एक जनहित याचिका भी दायर की जा चुकी है। हालांकि, सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं जताई है, लेकिन नेटफ्लिक्स को धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने की चेतावनी दी गई है।

हाईजैक की घटना और सीरीज का विवाद

‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज साल 1999 के विमान अपहरण पर आधारित है, जिसमें काठमांडू से दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को आतंकियों ने 24 दिसंबर, 1999 को अपहरण कर लिया था। विमान को पहले अमृतसर, फिर लाहौर और दुबई होते हुए अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। इस विमान में 180 यात्री सवार थे, जिन्हें छुड़ाने के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार को तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था। इस घटना को लेकर बनाई गई वेब सीरीज में आतंकवादियों के कोड नाम- ‘भोला’, ‘शंकर’, ‘चीफ’, ‘डॉक्टर’, और ‘बर्गर’ रखे गए हैं, जिससे विवाद विवाद हो गया है।

सरकार की चेतावनी- धार्मिक भावनाएं न हो आहत

सरकार की वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं जताई है। लेकिन नेटफ्लिक्स से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि भविष्य में ऐसा कोई कंटेंट ना आए जो धार्मिक भावनाओं को आहत करे।

नेटफ्लिक्स करेगा कंटेंट की समीक्षा

OTT प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बैठक के लिए पहुंची थी। उन्‍हें मंत्रालय ने सोमवार को तलब किया था। विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने अपनी वेब सीरीज ‘IC 814 : द कंधार हाईजैक’ के कंटेंट की समीक्षा करने की घोषणा की है। मोनिका शेरगिल ने मंत्रालय को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और भविष्य में ऐसा कोई कंटेंट नहीं लाएंगे जिससे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें- अधर में फंसी कंगना की ‘Emergency’, फिल्म के खिलाफ MP हाईकोर्ट में याचिका, सिख संगठन ने की बैन करने की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button