
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले विरोध शुरू हो गया है। राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए हैं। आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। देश को बचाना है तो पीएम मोदी हटाना है।
सरकार की तानाशाही के खिलाफ खोला मोर्चा
आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए सरकार की तानाशाही के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान प्रदेश की राजधानी से गांधी भवन में स्थित प्रेस वार्ता आयोजित कर किया। प्रेस वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री रोहित गुप्ता, प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने सरकार की तानाशाही पर जोरदार हमला किया।
पोस्टर लगेंगे, जेलें भर जाएगी : रानी अग्रवाल
प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर मात्र से मोदी सरकार थर्रा गई अंग्रेजों के राज में भी कभी एक पोस्टर और एक पर्चे के लिए 138 FIR नहीं हुई थी। आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कि तुम्हारी एफआईआर, पुलिस और जेल में कितनी ताकत है, आज से आम आदमी पार्टी प्रदेश के कोने-कोने में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर लगाने जा रही है। जब चप्पे-चप्पे पर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगेंगे, जेलें भर जाएगी। लेकिन, मां भारती को बचाने के लिए सीना और हाथ कम नहीं होंगे।
#आम_आदमी_पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष #रानी_अग्रवाल और पार्टी कार्यकर्ताओं ने #भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास #मोदी_हटाओ_देश_बचाओ के #पोस्टर लगाए।@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @AAPRaniAgrawal @narendramodi @BJP4MP @BJP4India @AAPMPOfficial#MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/D2aTf5UEyE
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही
प्रेस वार्ता में आप के प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि देश के लोग इलाज के लिए नहीं भटकेंगे, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, किसानों को फसल का दाम मिलेगा। मोदी के रहते यह सपना पूरा नहीं हो सकता। वहीं प्रदेश सचिव किसान नेता अमित भटनागर ने कहा कि आज देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
एक अप्रैल को भोपाल आ रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को सुबह 9:25 बजे विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड और उसके बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां पर कमांड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।
साथ ही सेना अध्यक्षों और सीडीएस के साथ लंच भी करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.15 बजे में वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह रानी कमलापति से दिल्ली के बीच में शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों से बातचीत करेंगे। इसके बाद 3.30 पर बीयू हेलीपैड के लिए निकलेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।