
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में चपरासी के पदों भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.24/2022) के अनुसार कुल 80 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इनमें से 23 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 34 पद अनारक्षित है, जबकि अन्य एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
जानें आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के इच्छुक या योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई 2022 की रात 11.59 बजे तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
योग्यता
उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही साइकिल चलाना आना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के शुद्ध लेखन की परीक्षा होगी।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी में उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने पाई चौथी रैंक, MP से इन्होंने लहराया परचम