अंतर्राष्ट्रीय

Chinese Hotel Attack: काबुल में चीनी होटल पर हमला, गोलियां बरसाते हुए घुसे हमलावर

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी के काबुल में सोमवार दोपहर एक ब्लास्ट के बाद चीनी होटल पर हमला हुआ। यहां के शेर- ए- नवा होटल में हथियारों से लैस हमलावार घुसे और लगातार फायरिंग की। काबुल के इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है। बताया जाता है कि इस होटल में अक्सर वरिष्ठ चीनी अधिकारी ठहरते हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटनास्थल से लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है। यहां धमाके भी हो रहे हैं और धुएं का गुबार उठ रहा है।

अंदर लोगों को बंधक बनाने की आशंका

काबुल के अधिकारियों का कहना है कि अभी हमलावरों की पहचान नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कुछ स्थानीय पत्रकारों ने ट्विटर पर बताया कि हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक काबुल के इस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की साजिश है कि लोगों को अंदर ही बंधक बनाया गया है।

चीन ने की थी सुरक्षा बढ़ाने की मांग

हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें कहा जा रहा है कि हमले के वक्त होटल के अंदर चीन के काफी लोग थे। इसमें बताया कि हथियारों से लैस 6 हमलावर होटल के अंदर गोलियां बरसा रहे हैं। गौरतलब है कि चीन ने एक दिन पहले ही काबुल में चीनी दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के लिए तालिबान सरकार से संपर्क किया था।

डॉक्यूमेंट्री में दिखा था होटल

यह होटल काबुल में काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री में यह होटल नजर आया था। यह डॉक्यूमेंट्री अफगानिस्तान में चीनी व्यापार के उत्थान और पतन के बारे में बनाई गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button