ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अमित शाह के MP दौरे का दूसरा दिन आज : भोपाल में राजा भोज की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, उज्जैन में बाबा महाकाल का लेंगे आशीर्वाद

भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज भोपाल, खजुराहो, रीवा और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह भोपाल में राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने देर रात 12 बजे तक भाजपा मुख्यालय में भोपाल और नर्मदापुरुम संभाग की 36 सीटों को संभालने वाले नेताओं के साथ चर्चा की। वहीं नाराज नेताओं को लेकर कहा कि जरुरत पड़ी तो वे खुद उनसे बातचीत करेंगे।

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे- वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
  • सुबह 11.30 बजे- खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचकर सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे।
  • दोपहर 2.50 बजे- रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे।
  • शाम 6.30 बजे- उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर फ्रीगंज स्थित टावर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • रात 8.30 बजे- होटल रूद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

उज्जैन में रोड शो

  • खजुराहो में सागर संभाग की मीटिंग होगी। जिसमें 26 विधानसभाओं के पधाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
  • रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे, जिसमें कुल 30 विधानसभा आती है।
  • उज्जैन में वे बाबा महाकाल के दर्शन कर रोड शो में शामिल होंगे। वहीं रात को 29 विधानसभाओं वाले उज्जैन संभाग की मीटिंग करेंगे।
भाजपा कार्यालय में हुई भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की बैठक।

हमें कमजोर कड़ी को तुरंत सुधारना है : शाह

अमित शाह शनिवार देर शाम राजधानी भोपाल पहुंचे, यहां उन्होंने प्रदेश पार्टी कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, 20 दिन सारे काम छोड़कर जुट जाओ। हर बूथ पर बारीकि से नजर रखना और अधिक से अधिक मतदान कराना। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस करें। इसके अलावा नाराज नेताओं को लेकर कहा कि, प्रदेश के हर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना है। सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बड़ा मौका दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि, हमें कमजोर कड़ी को तुरंत सुधारना है। जरुरत पड़ी तो वे खुद उनसे बातचीत करेंगे। यदि कोई मुझसे मिलना चाहता है तो मैं मिलूंगा। मुझसे फोन पर भी बातचीत करा सकते हैं।

30 को इंदौर- ग्वालियर में संभागीय बैठक को करेंगे संबोधित

अमित शाह 30 अक्टूबर को सुबह इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग ढाई बजे ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीन दिनों की यात्रा के दौरान वे राज्य के सभी दस संभागों की पार्टी संबंधी बैठक में शामिल होकर अपना संदेश पार्टीजन को देंगे और क्षेत्रीय नेताओं से आवश्यक फीडबैक लेंगे।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का MP दौरा : जबलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा को अर्पित की पुष्पांजलि

संबंधित खबरें...

Back to top button